Madhya Pradesh: Shivraj Singh का Congress पर हमला, कहा- कांग्रेस मेरे खून की प्यासी| वनइंडिया हिंदी

2018-09-04 29

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan commented on the incident of stones being hurled at his vehicle in Sidhi during Jan Ashirwad Yatra. CM Chouhan said, “Congress is thirsty for my blood. It has never happened in the politics of Madhya Pradesh before. There was a conflict of ideology, each party conducted their own rallies and meetings. But this never happened before.

#MadhyaPradeshElection #ShivrajSingh #Congress

मध्यप्रदेश के चुरहट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर हुए पथराव की घटना के बाद शिवराज सिंह का बयान सामने आया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस उनके खून की प्यासी हो गई है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है. मध्य प्रदेश की राजनीति में यह कभी नहीं हुआ. विचारों का संघर्ष चलता था, अलग अलग पार्टियां अपने अपने कार्यक्रम करती थीं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ.